डीएम ने नाला-नालियों की साफ-सफाई के दिए के दिए निर्देश ,  

SHARE:

10 दिन में  डीएम ने काम पूरा करने के दिए निर्देश 
Advertisement

बरेली।  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बरसात के आगमन  को देखते  हुए  नगर निगम एवं नगर निकायों में नाला-नालियों की साफ-सफाई कराने के आदेश नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (स्थानीय) को दिये हैं।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायः देखा जाता है कि नगर निगम एवं नगर निकायों में जल निकासी के मार्गां के अन्तर्गत आने वाले नाला-नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण एवं ड्रेनेज व्यवस्था का सुचारू रूप से ठीक न होने के कारण वर्षा का पानी प्रायः सड़कों पर भर जाता है, जिसके कारण जनमानस को   जलभराव से आवागमन में अत्यन्त कठिनाई होती है।

उन्होंने अधिकारीयों को  निर्देशित किया है कि नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत जल निकासी के मार्गां पर पड़ने वाले समस्त नाले-नालियों की साफ-सफाई, दुरूस्तीकरण आदि की कार्यवाही सर्वाच्च प्राथमिकता पर करवायें। साथ ही ड्रेनेज प्लान का गहनता से अध्ययन कर वास्तविक स्थिति से मिलान कर सुनिश्चित कर लें कि ड्रेनेज व्यवस्था बिना किसी अवरोध के लगातार चल रही हो। यदि कहीं अवैध अतिक्रमण या रख-रखाव की कमी के कारण ड्रेनेज चोक हो गया हो तो अधिकतम दस दिन में आवश्यक कार्यवाही कर सुनिश्चित करें।  ड्रेनेज अविरल चले ताकि बारिश के समय जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!