लखीमपुर ।एक पारिवारिक विवाद ने उस मासूम की जान ले ली, जो अभी दुनिया को पहचान भी नहीं पाई थी। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव खेतरहा में एक मां ने रविवार तड़के अपनी एक माह की नवजात बच्ची को तालाब में डुबो-डुबोकर मार डाला। गांव में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।
गांव निवासी धूप सिंह राठौर के अनुसार, शनिवार रात पत्नी कुसुम देवी से मामूली कहासुनी हो गई थी। रविवार तड़के जब वह जागे, तो देखा कि पत्नी और बेटी मानवी घर पर नहीं हैं। परिवार ने मिलकर ढूंढना शुरू किया, कुछ समय बाद कुसुम गांव के बाहर सड़क किनारे मिली। पूछने पर उसने बताया कि उसने बच्ची को तालाब में मारकर फेंक दिया है।
परिजन जब तालाब पर पहुंचे, तो मानवी का शव पानी में तैरता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मृत बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
