हल्द्वानी में घायल युवक की बरेली में इलाज के दौरान मौत

SHARE:

बरेली । बहेडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का उत्तराखंड के झूठापुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों ने युवक को पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया , बाद में उसकी हालत नाजुक देखते हुए बरेली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया , जहां इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक वीरपाल के परिजन नत्थू लाल ने बताया कि वीरपाल के साथ अन्य परिवार वाले हल्द्वानी में रहकर मजदूरी किया करते थे । गुरुवार शाम को उनके पास फोन आया कि वीरपाल झूठापुर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह सूचना पाकर वीरपाल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने बरेली के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वीरपाल की बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!