रामानुज सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला सहित सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

SHARE:

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी  के निर्देश के क्रम में  कंचन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता वन स्टॉप सेंटर बरेली द्वारा रामानुज सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर गार्डन बरेली में जागरुकता कार्यक्रम का अयोजन किया गयाl “100 दिन कंपेन” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर सामुदायिक भागीदारी सप्ताह 7 की थीम के अंतर्गत छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई  गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गयाl
वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन  की कार्यप्रणाली एवं वहां  प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। गुड टच बैड टच के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई, उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित  हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076  की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में  राकेश कुमार त्रिपाठी प्रधानाचार्य एवम अन्य अध्यापक उपस्थित रहे l
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!