राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है भारतीय संस्कृति: महापौर

SHARE:

मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर

लखनऊ में शुक्रवार को आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम का मथुरा के कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में लाइव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, परियोजन निदेशक अरुण कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन के संबंध में लगाई गई प्रदर्शनी का महापौर विनोद कुमार एवं विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि 09 अगस्त का दिन आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का है। जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई, उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया है। भारतीय संस्कृति हमें राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है। नई पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए।

महापौर ने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से बहुत कुछ सीखना चाहिए। हमें राष्ट्र प्रथम की भावना को मन में रखकर ही कार्य करना चाहिए। कितने ही क्रांतिकारियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। 09 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था। देश के मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इनई पीढ़ी को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए कि कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है। ताकि वे इसे संभाल के रख सकें।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। मथुरा जिले में कोई भी छत ऐसी ना रहे, जिस पर तिरंगा न फहरा हो। सभी दुकानों, मकानों, आश्रमों, होटलों, रेस्टोरेंटों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंप, थाने, पुलिस चौकी, कोतवाली, सामाजिक संस्थाओं के कार्यालयों में तिरंगा लहराएगा। यह समय हमें राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है, इसकी भी सीख देता है कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शंन शताब्दी समारोह शहीदों को नमन करने का अवसर है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!