नई दिल्ली। भारत ने अमेरिका और रूस के बीच अगले सप्ताह अलास्का में होने वाली शिखर बैठक का स्वागत किया है, जिसका उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के रास्तों पर चर्चा करना है।विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि यह बैठक संघर्ष के समाधान की संभावना को बढ़ा सकती है।
मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि 15 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर भारत सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह रुख स्पष्ट है कि वर्तमान समय युद्ध के बजाय संवाद और कूटनीति का है। भारत ने जोर दिया कि वह शांति और स्थिरता के लिए हर रचनात्मक प्रयास का समर्थन करेगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19