महिलाओं की बढ़ती उद्यमिता को मिला प्रोत्साहन, सीडीओ बोलीं—अब महिलाएं देश की 10% एंटरप्रेन्योर

SHARE:

 

बरेली।महिलाओं की आर्थिक भागीदारी और सामाजिक सशक्तिकरण को नया आयाम देने के उद्देश्य से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) बरेली चैप्टर और रोटरी क्लब ऑफ बरेली चैंबर एंड मिडटाउन की वुमेन विंग की संयुक्त बैठक रविवार को बरेली क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नेहा धीरवानी ने की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ देवयानी ने कहा कि देश की महिलाएं अब उद्यमिता के क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ रही हैं और वर्तमान में उनकी भागीदारी करीब 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने वुमेन विंग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हैं।

बैठक में नेहा धीरवानी ने बताया कि भविष्य में बिजनेस को लेकर भी विमर्श किया जाएगा, जिससे महिलाएं अपने कौशल और अनुभव के बल पर फैक्ट्रियों की उत्पादकता और गुणवत्ता बढ़ा सकेंगी। इससे न सिर्फ व्यवसाय को लाभ होगा, बल्कि ग्राहकों की संतुष्टि में भी इज़ाफा होगा।

कार्यक्रम में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रगति अग्रवाल ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने से होता है। इससे बचाव के लिए पैप स्मीयर टेस्ट और वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, जो 9 से 45 वर्ष तक की आयु की महिलाओं के लिए उपयुक्त है।

वरिष्ठ एनेस्थिशियोलॉजिस्ट और सीपीआर विशेषज्ञ डॉ. आरके भास्कर ने बताया कि सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एक आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीक है, जो अचानक हृदय रुकने की स्थिति में व्यक्ति की जान बचाने में मदद करती है।

बैठक का संचालन अंकिता मेहरोत्रा ने किया। आयोजन में रोटरी मिडटाउन का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सुगंधी गुप्ता, अनुष्का बंसल, शुभा भट्ट भसीन, हिमानी खानिजो, महिमा अरोड़ा, मेधा अग्रवाल, बरखा जैन, प्रीति तलरेजा, सोमिता रिवाड़ी, दीपिका, लतिका, लविशा, एकता आहानी, नेहा अग्रवाल, चारू खटवानी, प्रगति गुप्ता और स्वाति दीक्षित सहित अनेक सदस्य मौजूद रहीं।

#महिला_सशक्तिकरण, #उद्यमिता_में_महिलाएं, #बरेली_खबरें, #वुमेन_विंग, #सीडीओ_देवयानी, #आईआईए_बरेली, #रोटरी_क्लब

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!