रामपुर : देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस चंद दिनों के बाद मनाया जाएगा जिसको लेकर पुलिस विभाग काफी सतर्क नजर आ रहा है। कुछ इसी तरह की सतर्कता रामपुर में भी देखने को मिली जब सीओ सिटी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट सहित उसके आसपास में मौजूद चाय के होटलों में छापामार कार्रवाई की गई। इसी क्रम में सीओ सिटी अनुज चौधरी मय दल बल के डॉग स्क्वायड के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने चाय के होटलों में छापेमारी की।
इस दौरान जो भी व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा पाया गया उसकी तलाशी ली गई। पुलिस का सीधा उद्देश्य था कि गणतंत्र दिवस पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। पुलिस की सतर्कता इस लिहाज से भी बढ़ जाती है रामपुर में कई साल पहले सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला भी हो चुका है। फिलहाल रामपुर पुलिस अपने फर्ज को जिम्मेदारी के साथ अदा करती हुई नजर आ रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14