त्योहारों के मद्देनज़र सुभाषनगर थाने का पुलिस अधीक्षक नगर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

SHARE:

बरेली। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक

ने थाना सुभाषनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी नगर ने थाना परिसर में मौजूद कार्यालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क व अन्य क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही थाने में प्रचलित अभिलेखों की जांच करते हुए उन्हें समय पर अपडेट  रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

न्यूजवॉक्स फ़ोटो

मानुष पारीक ने संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि थानों में अभिलेखों की स्थिति बेहतर होनी चाहिए, जिससे किसी भी घटना के समय त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।

पुलिस अधीक्षक नगर का यह औचक निरीक्षण त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!