जमीन दिलाने के नाम पर 23.50 लाख हड़पे, दो सगे भाइयों पर एफआईआर

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली में जालसाजों ने युवक से जमीन दिलाने के नाम पर 23 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोप है कि पड़ोसी और उसके छोटे भाई ने पहले खेत दिखाया, फिर रिश्तेदारों को रजिस्ट्री कर दी। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपी भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क ली है।

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन हाइडिल कॉलोनी निवासी अमन रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने अपनी तीनों बहनों शिवानी वर्मा, प्रिया वर्मा और कोमल वर्मा के साथ मिलकर 07 मार्च 2019 को बदायूं की श्रीराम नगर कॉलोनी स्थित मकान 19 लाख रुपये में बेचा था। इसका पता लगने पर रामपुर गार्डन निवासी विश्वजीत सिंह और उनके भाई अजीत सिंह ने अमन रघुवंशी को बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक खेत दिखाया, और कहा कि इसमें आगे चलकर प्लाटिंग की जाएगी।

अमन के मुताबिक उन्होंने खेत का सौदा 28 लाख रुपये में तय किया था। आरोप है कि उसने 27 फरवरी 2019 को चेक से 4.50 लाख और 08 मार्च को दूसरे चेक से 08 लाख रुपये विश्वजीत सिंह को दिए। इसके अलावा अजीत सिंह को उसी दिन 11 लाख रुपये नकद दिए थे। आरोप है कि इसके बाद दोनों भाइयों ने उसी जमीन का अपने रिश्तेदारों के नाम बैनामा करा दिया। इसका पता लगने पर अमन ने शिकायत की तो आरोपियों ने आश्वासन दिया कि उन्हें कहीं और जमीन दिला देंगे।

अमन के मुताबिक कई बार कहने के बावजूद आरोपियों ने न तो दूसरी जमीन दिलाई और न ही रुपये वापस किए। अमन ने जब अपने रुपये मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। आरोप है कि दोनों भाइयों जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने 15 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया, लेकिन विश्वजीत और अजीत सिंह ने साफ इनकार कर दिया कि वह कोई पैसा नहीं लौटाएंगे। मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!