किसान सम्मान निधि में 1.31 करोड़ के घोटाले की जांच ईओडबल्यू में होगी

SHARE:

बरेली जिले के कस्बा फरीदपुर स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में किसानों को दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 1.31 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले की विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ईओडबल्यू) को ट्रांसफर की जाएगी। घोटाले की रकम पांच लाख रुपये से अधिक होने के कारण पुलिस से विवेचना आर्थिक अपराध शाखा करेगी।

उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के कस्बा फरीदपुर स्थित जिला सहकारी बैंक की सायंकालीन शाखा में 21 फर्जी बैंक खातों के जरिए की गई 1.31 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में बैंक के वरिष्ठ सहायक अंकित कुमार ने शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा, पूर्व शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गंगवार, कैशियर चंद्र प्रकाश और कर्मचारी दीपक पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी विवेचना थाना फरीदपुर के एसआई तरुन कुमार कर रहे हैं।

एफआईआर के मुताबिक शाहजहांपुर के रहने वाले किसान अशोक यादव की ओर से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्तें उनके बैंक खाते में नहीं आ रही हैं, जबकि पोर्टल पर भुगतान दिख रहा है। किसान ने यह जानकारी बैंक के महाप्रबंधक (जीएम) से की, जिसके बाद इस मामले की जांच कराई गई। जांच में साफ हुआ कि किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को 21 फर्जी खातों में ट्रांसफर की गई।

इन खातों से नकद निकासी कर ली गई। जिन खातों से रकम निकाली गई उनसे असली किसानों से कोई संबंध नहीं है। प्राथमिक जांच में 1.31 करोड़ रुपये के गबन की पुष्टि हुई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई। अब इसकी विवेचना फरीदपुर थाने से आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!