देवरनियां नगर पंचायत बोर्ड बैठक में चेयरमैन पर सभासदों ने उठाए सवाल, सांसद ने दिए सख्त निर्देश

SHARE:

चेयरमैन पुत्र की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय, लचर व्यवस्थाओं पर भी जताई नाराजगी

देवरनियां।काफी लंबे अंतराल के बाद शनिवार को नगर पंचायत देवरनियां की बोर्ड बैठक आयोजित हुई, जिसमें पहली बार बरेली लोकसभा से भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार भी शामिल हुए। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभासदों ने नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी पर सवालों की बौछार कर दी। सांसद ने समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए और खासतौर पर जल निकासी की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की।

बताया जा रहा है कि मौजूदा बोर्ड के गठन को लगभग दो वर्ष होने के बावजूद अब तक मात्र एक-दो बैठकें ही बुलाई गई थीं। इस लापरवाही को लेकर भी बैठक के दौरान सभासदों ने विरोध जताया। बैठक में नगर पंचायत कार्यालय में बैठने तक की समुचित व्यवस्था न होने और कुर्सियों की कमी की भी शिकायत सामने आई।

बैठक में वार्ड आठ के भाजपा सभासद कमलेश कुमार ने सिंतरा रोड स्थित एमआरएफ सेंटर की अब तक एक बार भी सफाई न होने, गुनाह रोड पर बनी नई पानी की टंकी पर दवा के छिड़काव के लिए मशीन का उपयोग न होने जैसे मुद्दे उठाए। अन्य सभासदों ने भी सड़क निर्माण, सफाई और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर असंतोष जताया।

बैठक के दौरान देवरनियां-मुंडिया जागीर मार्ग के हालिया सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे और इसकी जांच कराने की मांग की गई। जल निकासी की गंभीर समस्या पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने कड़ा रुख अपनाते हुए ईओ अंकित गंगवार और चेयरमैन को निर्देश दिए कि शीघ्र ही इसका समाधान किया जाए।

चेयरमैन पुत्र की मौजूदगी ने खींचा ध्यान
बैठक के दौरान चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी के पुत्र मोहम्मद अजीम उर्फ टीटू की भी मौजूदगी रही।  हालांकि इस पर खुलकर विरोध नहीं हुआ, लेकिन दबी जुबान में इसे लेकर असंतोष व्यक्त किया गया। चेयरमैन द्वारा इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं दी गई।

बैठक में वार्ड आठ के सभासद कमलेश कुमार ने रामजानकी मंदिर से बाईपास तक सड़क निर्माण कराने की मांग भी सांसद से की, जिस पर सांसद ने शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर सांसद के भतीजे राहुल गंगवार, सभासद अमित गंगवार, मोहम्मद जीशान समेत कई अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!