- 26 अप्रैल को है पीएम मोदी का बरेली में रोड़ शो
- पीएम मोदी दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए मांगगे जनसमर्थन
बरेली। पीएम मोदी नाथ नगरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में 26 अप्रैल को रोड़ शो करके बरेली की राजनीति का तापमान बढ़ाएंगे। पीएम मोदी 26 अप्रैल को करीब चार बजे के आसपास राजेंद्र नगर में रोड़ शो करेंगे। कार्यक्रम के बारे में पार्टी से जुड़े नेता लगभग कंफर्म मानकर चल रहे है। साथ ही 25 अप्रैल को आंवला और बदायूं लोकसभा सीट की संयुक्त रैली के स्थान के बारे में आज अंतिम निर्णय होने की संभावना है ।
भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर चार बजे प्रधानमंत्री बरेली में रोड शो की शुरुआत करेंगे। वह करीब एक घंटे तक बरेली में रहेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के लिए रूट तय करने के लिए बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी हुई है ।आंवला के जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि बदायूं में होने वाली रैली के लिए शहर में ही तीन मैदान चिह्नित किए गए हैं। बदायूं के जिलाध्यक्ष के साथ दौरा कर जल्द स्थान को तय कर दिया जाएगा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4