जंगली जानवर की तलाश में वन विभाग की टीम ने बहाया पसीना ,

SHARE:

 

भोजीपुरा। गांव लक्षमियांपुर में युवक पर हमला कर घायल करने वाले वन्यजीव को तलाशने के लिए वन विभाग की टीम लक्षमियांपुर पहुंची।टीम ने जंगल में काम्बिंग की लेकिन वन्यजीव नहीं मिला।टीम सियार होने की बात कह रही है। भोजीपुरा इलाके के गांव लक्षमियांपुर में रविवार की रात नौ बजे नहर की पुलिया पर बैठे मोबाइल देख रहे लक्षमियांपुर निवासी चिरंजीव सरकार के पैर में हमलाकर दिया। चिरंजीव ने शोर मचाया तभी वन्यजीव गन्ने के खेत में भाग गया था। परिजनों ने घायल चिरंजीव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा में डाक्टरों को दिखाया।

Advertisement

 

 

 

सीएचसी पर डाक्टरों इंजेक्शन लगाने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। समाचार पत्रों में खबर छापने के बाद वन विभाग से वन दरोगा नासिर खान टीम को लेकर गांव लक्षमियांपुर में पहुंचे। वन्यजीव को तलाशने के लिए जंगल में काम्बिंग की। लेकिन वन्यजीव वन विभाग की टीम के हाथ नहीं लग सका।

 

 

वन दरोगा नासिर खान ने बताया कि रात में और जंगल में काम्बिंग करेंगे। उन्होंने गांव वालों से कहा भेड़िया इस जंगल नहीं पाया जाता है। फिलहाल एहतियात बरतने के ग्रामीणों को निर्देश दिए। अख्तर खां व पूर्व प्रधान जमील अहमद अंसारी ने बताया कि गांव की मस्जिद से ऐलान करा दिया बच्चे में जंगल जाने पर एहतियात बरतें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!