पीलीभीत।केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद
विकास की मजबूत बुनियाद
किसान नेता देव स्वरूप पटेल के अनुसार, जितिन प्रसाद आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करते हैं। ग्राम गौहनिया जोशी कॉलोनी में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या को पुलिया और सड़क निर्माण के जरिए खत्म किया गया। मझोला ड्यूटी डाम मार्ग का चौड़ीकरण और पैतबोझी पुल की मरम्मत बरसात से पूर्व पूरी कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी गई है।
बीसलपुर के नौगमियां गांव की टूटी हुई नहर की पुलिया का पुनर्निर्माण करवाकर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला रास्ता सुचारु कर दिया गया है।
किसानों के हित में अहम निर्णय
खाद संकट से किसानों को बचाने के लिए जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि विभाग द्वारा खाद की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। साथ ही बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के लंबित भुगतान पर सख्त रुख अपनाते हुए शासन से रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी करवा कर किसानों को उनका हक दिलाया गया।
छुट्टा पशु और भूमि विवादों का समाधान
गांव-गांव गौशाला योजना के तहत छुट्टा पशुओं की समस्या को समाप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित कर गौशालाओं का निर्माण शुरू कराया गया है। साथ ही चकबंदी, अंश निर्धारण और घरौनी जैसे राजस्व संबंधी मामलों में तेजी लाने और अनियमितताओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
