सावन में बाबा इकहोत्तरनाथ धाम में बही आस्था की रोशनी, जितिन प्रसाद के प्रयासों से पीलीभीत में तेजी से बदल रहा विकास का नक्शा

SHARE:

 

पीलीभीत।केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद

के निरंतर प्रयासों से पीलीभीत जनपद में विकास की रफ्तार तेज़ होती जा रही है। सावन के पवित्र माह में पूरनपुर स्थित ऐतिहासिक बाबा इकहोत्तरनाथ धाम में पहली बार भव्य लाइटिंग की व्यवस्था कर शिवभक्तों को खास सौगात दी गई है। अब श्रद्धालु रात्रिकाल में भी मंदिर परिसर में अलौकिक वातावरण का अनुभव करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं। मंदिर परिसर में फैली जगमग रोशनी ने सावन की भक्ति में नई ऊर्जा भर दी है।

विकास की मजबूत बुनियाद
किसान नेता देव स्वरूप पटेल के अनुसार, जितिन प्रसाद आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करते हैं। ग्राम गौहनिया जोशी कॉलोनी में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या को पुलिया और सड़क निर्माण के जरिए खत्म किया गया। मझोला ड्यूटी डाम मार्ग का चौड़ीकरण और पैतबोझी पुल की मरम्मत बरसात से पूर्व पूरी कर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी गई है।

बीसलपुर के नौगमियां गांव की टूटी हुई नहर की पुलिया का पुनर्निर्माण करवाकर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला रास्ता सुचारु कर दिया गया है।

किसानों के हित में अहम निर्णय
खाद संकट से किसानों को बचाने के लिए जितिन प्रसाद ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि विभाग द्वारा खाद की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाए। साथ ही बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के लंबित भुगतान पर सख्त रुख अपनाते हुए शासन से रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी करवा कर किसानों को उनका हक दिलाया गया।

छुट्टा पशु और भूमि विवादों का समाधान
गांव-गांव गौशाला योजना के तहत छुट्टा पशुओं की समस्या को समाप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित कर गौशालाओं का निर्माण शुरू कराया गया है। साथ ही चकबंदी, अंश निर्धारण और घरौनी जैसे राजस्व संबंधी मामलों में तेजी लाने और अनियमितताओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!