मीरगंज में मुस्लिमों ने कावरियों का फूल मालाओं से स्वागत कर कायम की साम्प्रदायिक एकता की मिसाल

SHARE:

मीरगंज (बरेली। आजादी के बाद से लेकर अब तक साम्प्रदायिक एकता की मिशाल रहे मीरगंज इलाके में एक बार फिर हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे कावरियों का मुस्लिम लोगों ने फूल माला पहनाकर एवं उनके उपर पुष्प वर्षाकर जोरदार स्वागत करते हुए एक बार फिर से साम्प्रदायिक एकता की अलख जगाने का काम किया। जिसकी सभी वर्गों के लोग सराहना कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकरा के जल लेकर लौटे कावरियों का  सिंधौली चौराहे से डाकघर जाने वाले मार्ग पर मुगल सर्जिकल के समीप मुस्लिम लोगों फूल माला पहनाते हुए जत्थे पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

मुस्लिम समुदाय के द्वारा किए गये इस कार्य की चारो ओर प्रशंसा  हो रही है। यहां बताते चलें कि देश की आजादी के बाद से आज तक मीरगंज क्षेत्र में हिन्दु और मुस्लिम त्यौहारों पर कभी भी कोई भी विरोधावास नहीं हुआ और हर पर्व पर एकता की मिशाल कायम रही है।

 

और एक दूसरे का सहयोग भी लोग करते रहे हैं। कावरियों का स्वागत सत्कार करने वालों में मीरगंज निवासी मिर्जा मुराद बेग एडवोकेट, रईस अहमद अंसारी एड0, नसीमुल हसन खां एड0, साहिब सिददीकी, फरमान, शरीफ, मुराद खान, अर्श और राहिल सहित तमाम समाज सेवी प्रमुख तौर पर मौजूद थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!