ससुरालियों ने गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

SHARE:

नवाबगंज, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली के कस्बा नवाबगंज के यासीन नगर निवासी सात माह की गर्भवती महिला की ससुरालियों ने सरेआम पिटाई की और धक्के मारकर घर से निकाल दिया। महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित करते हैं। पीड़ित महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर दी है।

महिला का आरोप है कि उससे ससुराल वालों को दहेज में बाइक चाहिए, लेकिन उसके मायके वाले देने में असमर्थ हैं। बाइक न मिलने की वजह से ससुराल वाले उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करते हैं। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। महिला के अनुसार वह सात माह की गर्भवती है। ससुराल वाले उसे मोटी-मोटी कहकर बेइज्जत करते हैं।

बृहस्पतिवार दोपहर ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि मौके पर मौजूद माता-पिता उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसको लेकर इलाके में खासी चर्चा है। उधर, ससुराल वालों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित महिला ने थाने जाकर अपने पति, सास-ससुर, ननद और तीन अन्य के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कानून और शासन की सख्ती के बावजूद दहेज उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सरकार बेटी बचाओ-बेटी बचाओ अभियान चला रही है। लड़कियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। तमाम जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके समाज से दहेज दानव नहीं मिट रहा है। आए दिन दहेज की खातिर महिलाओं को मार दिया जाता है। अब नवाबगंज में दहेज उत्पीड़न को लेकर नया मामला सामने आया है, जिसमें महिला को सरेआम पीटा गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!