भुता में पति ने गर्भवती पत्नी को लाठी से पीट पीटकर मार डाला

SHARE:

 

बरेली में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बीच बरेली के भुता थाना क्षेत्र से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और भरोसे को गहरी चोट पहुंचाई है। दरसल ग्राम मगरासा में बुधवार की रात एक पति ने शराब के नशे में अपनी ही पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया ।

 

मृतिका सुमन फ़ोटो में

जानकारी के अनुसार, आरोपी सोमपाल देर रात शराब के नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया और सोमपाल ने लाठी-डंडों से पत्नी पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने जब महिला का शव देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने हत्या के आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सोमपाल अक्सर शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करता था, लेकिन इस बार उसकी हैवानियत ने सारी हदें पार कर दी थी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!