देवरनियां। गांव भदरक मे देवस्थान व्रहमदेव महाराज पर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार को हुआ। कथा वाचक पूनम किशोरी शास्त्री, कथा व्यास संत संतू महाराज, परीक्षित महाराज पूरनलाल गंगवार और यज्ञ पति चंद्रपाल चंद्रा रहे। महिलाओं द्वारा पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा निकाली गई जो व्रहमदेव से गांव रहपुरा घनश्याम तक गई।
आयोजन कराने मे आचार्य राजेश गंगवार, रामकिशोर गंगवार, तेजपाल गंगवार, मुकेश गंगवार, मुनीश कुमार आचार्य, धर्मेंद्र राठौर, अनिकेत गंगवार, ग्राम प्रधान राजपाल गंगवार, रामचंद्र गंगवार नेता जी, ललित गंगवार रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19