बरेली में एक बार कुछ खुराफातियों ने शहर में आये मेहमानों के साथ मारपीट करने के साथ घटना के वीडियो पर 2025 का सेलिब्रेशन लिखकर ट्वीटर पर ट्वीट कर दिया। इस मामले में जमात ए रजा मुस्तफा संगठन के लोगों ने रोष जताते हुए कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
ताकि भविष्य में खुराफाती इस तरह की हरकत नहीं करे।नासमझ युवकों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास किया। इस संबंध में जमात रजा ए मुस्तफा का एक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली में थाना प्रभारी से मिलकर इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं। वहीं पुलिस युवकों की तलाश में जुटी है।थाना कोतवाली क्षेत्र के झगड़े वाली मठिया से एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो पर 31 दिसंबर अंकित कर रक्त चरित्र का फिल्मी गीत आंधी है यह जलजला है पूरे ज़ोर पर चला है किस में दम है कौन लड़ा है वायरल हो रहा। जिसमें कुछ मुस्लिम छात्र मदरसे से सड़क की ओर निकले हैं। उनको दूसरे समुदाय के युवकों ने घेरकर उनके साथ धक्का मुक्की की।
वायरल वीडियो को लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के निर्देश पर मोइन खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नें कोतवाली पहुंचकर इस पर शिकायत दर्ज कराकर वीडियो में मौजूद युवकों खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। शिकायत करने वालों में मोहम्मद कमर रज़ा,अमीर रज़ा बिलाल, सैयद इकरार अली, घोसी राकी उद्दीन रिजवी, अदनान रजा वसीम रज़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं एसपी सिटी मानुष परिक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी।
