रेलवे ट्रैक पर मिला शव, मीरगंज थाना क्षेत्र की घटना
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
घटना गुरुवार लगभग दोपहर 3:30 बजे की है, जब रेलवे विभाग की ओर से मीरगंज पुलिस को सूचना दी गई कि खंभा नंबर 1336/1 और 1336/2 के बीच ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन से कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके की छानबीन की। शव की तलाशी लेने के बावजूद युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। आसपास के थानों और गुमशुदगी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। मृतक की पहचान होते ही उसके परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
