बरेली में भाजपा मेयर उमेश गौतम की अनोखी पहल, 20 हजार बहनों से बंधवाई राखी, समाज सेवी बेटे ने भी दिया पूरा साथ

SHARE:

बरेली।

रक्षाबंधन का पर्व से  एक दिन पहले बरेली में सेवा, सौहार्द और रिश्तों की गर्माहट के साथ मनाया गया। भाजपा मेयर डॉ. उमेश गौतम ने 6 अगस्त से शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में शहर की 20 हजार से अधिक मातृशक्ति से राखी बंधवाई।

इस अवसर पर उनके पुत्र पार्थ गौतम—अध्यक्ष, पार्थ गौतम फाउंडेशन ने  भी पिता का पूरा साथ दिया और बहनों से राखी बंधवाकर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया। उपहार स्वरूप सभी बहनों को साड़ियां भेंट की गईं।

कार्यक्रम में कई भावुक पल देखने को मिले। नीलम भारद्वाज ने 27 साल बाद भाई को राखी बांधी, क्योंकि उनका भाई 27 वर्ष पूर्व स्वर्गवासी हो गया था। बिहारीपुर की सपना, जिन्हें मां की मृत्यु के बाद भाइयों ने बुलाना बंद कर दिया था, को भी इस पहल में नया भाई मिला।

 

सैकड़ों मुस्लिम बहनों ने भी मेयर को राखी बांधकर गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया।डॉ. गौतम ने कहा कि नगर की मातृशक्ति ने उन्हें महापौर बनाया है, इसलिए उनका ख्याल रखना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने खुले मंच से अपना कार्यालय पता और नंबर बहनों को नोट कराया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्थ गौतम की सेवाओं से कुछ नेताओं को ‘पेट दर्द’ हो रहा है, लेकिन बहनों ने हंसते हुए जवाब दिया—“हमारे भैया तो उमेश भैया हैं”।बीजेपी के सभी नौ मंडलों में आयोजित इस मातृशक्ति कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, निवर्तमान उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, उपसभापति नरेंद्र सिंह और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!