छात्रवृत्ति प्रक्रिया में सुधार सराहनीय – महापौर डॉ. उमेश गौतम

SHARE:

bareilly-scholarship-process-improvement-workshop

इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में आयोजित मंडलीय कार्यशाला में दिया गया वक्तव्य

बरेली।छात्रवृत्ति योजनाओं को पारदर्शी, सरल और त्रुटि-रहित बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में सोमवार को बरेली मंडल मुख्यालय स्थित इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में एक दिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देशन में छात्रवृत्ति प्रक्रिया में जो नीतिगत और तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं, वे अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्र आवेदन पत्रों में सुधार के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जाए।

कार्यशाला में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के पोर्टल में किए गए बदलाव, नई समय-सारणी और व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया। साथ ही छात्रों और संस्थानों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।

bareilly-scholarship-process-improvement-workshop

समाज कल्याण निदेशालय, लखनऊ के उप निदेशक एवं छात्रवृत्ति योजनाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनाओं को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए निरंतर सुधार लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी संस्थानों को निर्देश दिया कि 2 अक्टूबर 2025 तक छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए। निदेशालय की टीम ने पीपीटी के माध्यम से योजना की पूरी प्रक्रिया विस्तार से प्रस्तुत की।

कार्यशाला में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण महेश कांड़पाल, उपनिदेशक समाज कल्याण अजयवीर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही बरेली मंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!