खबर का असर : बिजली विभाग ने रुस्तमनगर में बदला फूंका हुआ ट्रांसफार्मर,विजली सुचारु रूप से हुई संचालित

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

शीशगढ़। न्यूज़ वॉक्स इंडिया की पढ़कर विजली आज रविवार को नींद से जाग गया।आज एक सप्ताह के बाद गाँव रुस्तम नगर ऊँचा गाँव में फूँके हुए ट्रांसफार्मर को हटाकर बिजली विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाकर विजली सुचारु रूप से चालू कर दी है।

 

 

बताते चले कि गांव रुस्तम नगर ऊँचा गाँव में पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर फूँका होने के कारण भीषण गर्मी में आधे गाँव के लोग परेशान थे।लोगों की परेशानी को देखते हुए न्यूज़ वॉक्स इंडिया साइट ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया।जिसका असर आज देखने को मिला।गाँव में ट्रांसफार्मर बदलने के बाद बिजली सुचारु रूप से चालू होने पर ग्रामीणो में ख़ुशी की लहर दौड़ गईं।ग्राम प्रधान बब्लू गंगवार और पूर्व प्रधान वीरपाल कोरी ने न्यूज़ वॉक्स इंडिया साइट की प्रशंसा करते धन्यवाद किया।बोलें अखबार हो कोई साइट वहीं अच्छी जो जन समस्या को समझें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!