अवैध अल्ट्रासाउंड की हुई शिकायत 

SHARE:

आंवला। आंवला नगर क्षेत्र के भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अकबर अली ने जिलाधिकारी बरेली को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार आरके सिन्हा को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया नगर में अवैध व फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। जिसमें दो सेंटरों पर अपनी पत्नी नगीना का अल्ट्रासाउंड कराया। दोनों की रिपोर्ट अलग-अलग व गलत और फर्जी पाई गई। फिर बरेली के एक रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराया जिसकी रिपोर्ट सही पाई गई। आरोप है किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पुरुष व महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं है।

Advertisement

 

 

 

मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। पूर्व में भी कई शिकायतें की जा चुकी है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई बल्कि सांठगांठ कर मामला निपटा दिया जाता है। उन्होंने कहा भारतीय जनता मजदूर संघ इसका पुरजोर विरोध करता है और ऐसे सेंटरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए बंद कराने की मांग करता है। उन्होंने जल्द कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष सैय्यद अकबर अली, आमिर, फिरोज, रोहित, नुमान, आशिक, फैजान, रिहान अली आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!