स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक पैथलोजी बंद कराकर दो को जारी किया नोटिस
न्यायायिक एसडीएम की देखरेख में लगातार हो रही कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप
कासगंज। जिले में अवैध हॉस्पिटल और पैथलोजी लैब संचालकों पर उपजिलाधिकारी की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की लगातार कार्रवाई जारी है।टीम ने एक पैथलोजी लैब को बंद करा कर दो पैथलोजी लैब संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तबाड़तोड़ हो रही कार्रवाई से अवैध संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
उप जिलाधिकारी सुशांत सांवरे एवं नोडल अधिकारी डा.उत्कर्ष, धर्मेंद्र सिंह, विमल कुमार की टीम गुरुवार को शिकायत का संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण के लिए जेपी पैथलोजी पर पहुंची। जहां बायोवेस्ट का मानक के अनुरूप निपटान नहीं हो रहा था। टीम ने कारण बताओ नोटिस दिया है।
डीके पैथलोजी का पंजीकरण नहीं होने पर लैब को बंद कराया गया। रघुराज पैथलोजी का नवीनीकरण न होने और बायोवेस्ट का ठीक से निस्तारण ने होने पर नोटिस जारी किया गया। इसके बाद टीम लक्ष्य फार्मा पर पहुंची। जहां सब कुछ टीम का सामान्य मिला।
सुशांत सवांरे ने बताया कोई भी चिकित्सक या लैब संचालक बायो मेडिकल वेस्ट का मानक के अनुसार निस्तारण नहीं करता पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी। नोडल अधिकारी उत्कर्ष ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है और अवैध हांस्पिटल और लैब संचालकों पर लगातार जारी रहेंगी।
