शीशगढ़ ।खेत में ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो दबंगों ने ग्रामीण के घर आकर हसिया से किया वार रिपोर्ट दर्ज।गांव जाफरपुर निवासी इम्तियाज ने पुलिस को बताया बीते शनिवार को 4:00 बजे वह अपने खेत पर गया तो वहां पर उनके खेत पर दूसरे पक्ष के सुल्ल्हा महाराज और उनके बेटे उनके खेत मे होकर ट्रैक्टर निकाल रहे थे।
उसने खेत में ट्रैक्टर निकालने से मना किया। तो आरोपियों ने ग्रामीण के घर आकर मारपीट की और साथ में हसिया लेकर उनके ऊपर बार कर दिया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित इम्तियाज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी,सुल्ल्हा महाराज,उस्मान,भूरा,तसलीम, निवासी जाफरपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 88