लखीमपर खीरी: पत्नी साथ नहीं गई तो बिजली के टॉवर पर चढ़ा पति

SHARE:

लखीमपुर खीरी: पत्नी के साथ जाने से इनकार करने पर गुस्से में आया पति बस्तौली मगदापुर के बीच में 66 हजार की बिजली लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उसे टॉवर पर देखा तो हाथ पांव फूल गए। अफसरों के काफी समझाने पर युवक करीब तीन घंटे बाद टॉवर से नीचे उतरा। पुलिस उसकी पत्नी और ससुरालियों को समझाने के लिए मोहम्मदी कोतवाली ले गई, जबकि युवक को सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली मैगलगंज के गांव दीक्षितपुर निवासी 27 वर्षीय योगेश कुमार उर्फ नन्हें का विवाह छह साल पूर्व मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटनाथ निवासी रामसागर की पुत्री सुलोचना के साथ हुआ था। उसका एक दिव्यांग पुत्र उमंग (5) और पांच माह की पुत्री है। बताया जाता है कि योगेश मंगलवार को अपनी ससुराल में पत्नी को विदा कराने आया।

ससुरालियों के सुलोचना को न भेजने पर वह गुस्से में आ गया और बुधवार दोपहर घर वापस जाते समय अमीरनगर चौकी के अंतर्गत बस्तौली मगदापुर के बीच में 66 हजार की बिजली लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। लोगों ने टॉवर पर चढ़े युवक की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। इससे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। मौके पर यूपी 112 पुलिस पहुंची, जिन्होंने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, फिर भी वह नीचे नहीं उतरा।

अमीरनगर चौकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मदी इंस्पेक्टर इंद्रजीत ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को बुला लिया। तीन घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद भी वह नहीं नीचे उतरा तो मोहम्मदी सीओ अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर उसकी पत्नी और ससुराल वालों को बुलाकर आश्वस्त किया कि पत्नी की विदा करा दी जाएगी, तब वह नीचे उतरा। योगेश ने बताया कि ससुरालियों ने पत्नी को विदा करने के बजाय उसके साथ मारपीट की है।

तीन घंटे चला ड्रामा, कई गांवों की भीड़ जमा रही

बिजली लाइन के टॉवर पर युवक के चढ़ने की जानकारी जब आसपास के गांवों के लोगों को हुई तो अमीरनगर, बस्तौली, मगदापुर, सरैंया विलियम सहित कई गांवों के लोग तमाशा देखने के लिए एकत्र हो गये। ग्रामीणों का कहना था कि हाई बोल्टेज लाइन पर प्रवाहित हो रही बिजली से कोई हादसा हो सकता है, लेकिन उनके समझाने पर योगेश नहीं माना था।

सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी से विवाद के चलते युवक बिजली के टॉवर पर चढ़ गया था। उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया। ससुराल पक्ष के लोग नशे में होने की बात कह रहे थे, इसलिए सीएचसी भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों में वार्ता के बाद मामला सुलझ गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!