वर्दी में रील बनाई तो होगी कार्रवाई , एडीजी ने सभी पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पॉलिसी का सर्कुलर भेजा ,

SHARE:

यूपी के मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान  इंस्टाग्राम रील बनाने वाली महिला कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया गया था ।   महिला कांस्टेबल ने पुलिस वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।  इस बात की जानकारी जैसे   अधिकारियों को  महिला कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान अनुशासन तोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। एडीजी जोन ने  मामले पर एक संज्ञान लेते हुए  दिए है  जोन के सभी पुलिसकर्मियों को ड्रेस में रील बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया। एडीजी ने साफ तौर पर कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी  सोशल मीडिया पर वर्दी में कोई भी ऐसी वीडियों या टिप्पणी पोस्ट नहीं करेगें, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। एडीजी जोन ने इसे सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए इंटरनेट का दायरा भी तय किया है।

Advertisement

 

 

एडीजी जॉन राजकुमार ने बताया कि  मुरादाबाद में डियूटी के दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है।  इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए। इस संबंध दो महिला कांस्टेबल पर निलंबित करके बड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी मुख्यालय द्वारा सोशल मीडिया की पॉलिसी बनाई गई है उसको सभी पुलिसकर्मी और अधिकारियों में  सर्कुलर  भेजा गया है। सोशल मीडिया पालिसी यही है कि हम लोग वर्दी में कोई पोस्ट नहीं डाले , अगर कोई पोस्ट डाल रहे है तो हमारे कार्य से सम्बंधित हो।  अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो वह कार्रवाई के दायरे में आता है। सभी को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया की भविष्य में कोई पुलिस के लिए बनी पुलिस कोई कर्मी तोड़ता है तो उसपर कार्रवाई होगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!