बंग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा शांति के लिए हवन पूजन के साथ केश दान किये गए

SHARE:

बरेली । बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के साथ धार्मिक स्थलों के तोड़फोड़ के मामले में शुक्रवार को बरेली में ज़ोरदार प्रदर्शनकर कलेक्ट्रेट पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार से बात करके हिंदुओ पर अत्याचारों रोकने के साथ धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग की है। इस मौके पर कई हिन्दू संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे ।
वही  हिन्दू संगठन से जुड़े अनिल मुनि ने मुंडन कराके बांग्लादेश के प्रति अपना विरोध जताया।साथ बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओ की आत्मा शांति के हवन भी किया ।  इस अवसर पर हिन्दू संगठन से जुड़े  लोगों ने कहा है कि यदि भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर सकती तो बड़ी संख्या में हिन्दू ढाका जाने को तैयार है। बता दे कि बरेली में आयोजित प्रदर्शन अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के बैनर तले आयोजित किया गया था।
इस मौके पर कायस्थ समाज के गुरु सच्चिदानंद पशुपतिनाथ ने कहा कि अब हिंदुओं को एक जुट होने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि भारत सरकार बांग्लादेश पर दवाब बनाकर अल्पसंख्यकों हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों को रुकवाए और उनके धार्मिक स्थलों को सुरक्षित करवाने का प्रयास करें।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!