एस.आई.आर. और मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में रिठौरा में कांग्रेस की विशाल जनसभा

SHARE:

बरेली।एस.आई.आर. के विरोध और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा महात्मा गांधी के नाम से जुड़े मनरेगा का नाम बदले जाने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 11 जनवरी 2026 को रिठौरा कस्बे में एक विशाल जनसभा आयोजित करेगी। इस जनसभा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने बताया कि सीतापुर से सांसद माननीय राकेश राठौर इस जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले आम जनता के हितों के खिलाफ हैं और कांग्रेस पार्टी ऐसे मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रही है। पार्टी आगे भी जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाते हुए उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!