बरेली। शुक्रवार देर रात भुता क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। हादसा थाना भुता क्षेत्र के ग्राम बरहेपुर बीसलपुर रोड पर हुआ, जहां एक ईको वैन और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि ईको वैन के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री उसमें फंस गए।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना शुक्रवार रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर मिली थी। जिसके मुताबिक ईको वैन (नंबर UP-27 CT-2434) बरेली से बीसलपुर की ओर जा रही थी, जबकि बस (नंबर UP-14 GT-2864) बीसलपुर से बरेली की ओर आ रही थी। आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद ईको में सवार 12 लोगों में से एक व्यक्ति सकुशल बाहर निकल कर भाग गया, जबकि नौ घायलों को एफएस यूनिट के पहुंचने से पहले ही अस्पताल भिजवाया गया।
दो लोग ईको गाड़ी में बुरी तरह फंसे थे, जिन्हें फायर सर्विस यूनिट ने कटर और अन्य उपकरणों की मदद से बाहर निकाला, लेकिन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
फायर ब्रिगेड अधिकारी एसआई उदयराज के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस और फायर टीम ने मिलकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान हुई, कई घायलों की हालत नाजुक
पुलिस के मुताबिक, हादसे में मारे गए तीनों लोगों की पहचान हो गई है। राकेश खगड़िया के निवासी थे, जबकि गौरव लहुआ और जितेंद्र पीलीभीत जिले के खदेवा खुर्रा गांव के रहने वाले थे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
एसपी ग्रामीण ने घटना में तीन के मरने की पुष्टि
एसपी ग्रामीण अंशिका वर्मा ने मीडिया को बताया कि भुता क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मौके पर दो लोगों की मौत हुई है साथ ही एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई है। शवों की शिनाख्त होने के साथ शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।
