सावन में शिव भक्तों की भावनाओं का सम्मान जरूरी, भोजीपुरा में ढाबा मालिकों के नाम का बोर्ड लगवाने की मांग तेज

SHARE:

 

बरेली, भोजीपुरा। सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की धार्मिक भावनाओं और खान-पान की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए भोजीपुरा क्षेत्र में ढाबा मालिकों के वास्तविक नाम सार्वजनिक करने की मांग उठी है।

जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता नरेन्द्र पाल सिंह ने प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा को एक पत्र सौंपकर अनुरोध किया है कि मेडिकल कॉलेज और आसपास के इलाकों में चल रहे भोजनालयों व ढाबों पर मालिकों के वास्तविक नामों का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि शिवभक्त इस दौरान बड़ी संख्या में इस मार्ग से गुजरते हैं और भोजन करते हैं, ऐसे में धार्मिक पवित्रता बनी रहे, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।

नेता ने पत्र में स्पष्ट किया कि सावन माह में भोजन की शुद्धता और विश्वास बनाए रखना जरूरी है। मेडिकल कॉलेज रोड पर कई ढाबे हैं, जिनकी स्वामित्व जानकारी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में भ्रम की स्थिति से बचने और पारदर्शिता के लिए यह कदम आवश्यक है।

उधर भाजपा नेता अर्जुन सिंह यादव ने भी इस मांग को समर्थन देते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर ढाबा मालिकों के नाम का बोर्ड लगवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक विषय नहीं बल्कि सामाजिक सद्भाव और पारदर्शिता का भी सवाल है।

स्थानीय लोग भी इस मांग के पक्ष में नजर आ रहे हैं और प्रशासन से इस पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!