केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई के छात्र छात्राएं हुए सम्मानित।

SHARE:

बरेली। विगत सप्ताह केंद्रीय विद्यालय संगठन ,लखनऊ संभाग की ओर से आयोजित 51 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय आईवीआरआई बरेली के छात्र छात्राओं ने हॉकी में बड़ी सफलता हासिल की।अंडर -15 बालक एवं अंडर-17 बालिका वर्ग मेविद्यालय की टीम को स्वर्ण तथा अंडर -17 बालक वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। वुधवार को इन सभी छात्र छात्राओं को आईवीआर आई .संस्थान के संयुक्त निदेशक राकेश कुमार ने 48 छात्र छात्र-छात्राओं को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Advertisement

 

मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शारीरिक स्वास्थ्य शिक्षक डॉ अनवर अली को भी सम्मानित किया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज बाबू ने मुख्य अतिथि राकेश कुमार का भावपूर्ण स्वागत किया। उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि में आईवीआरआई के योगदान को सराहा। मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने पर जोर दिया। अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग कर राष्ट्र सेवा हेतु अपना सर्वाधिक योगदान देने की बात कही। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस उपलब्धि से पूरा आईवीआर आई संस्थान गौरवान्वित है। संचालन सुयोग्य हिंदी शिक्षिका आकांक्षा द्वारा प्रभावी रूप से कि

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!