मुमताज अली
बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड तेजपाल गंगवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गरीबपुर मोड़ के पास हुआ, जब उनकी बाइक की आमने-सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई।
तेजपाल गंगवार, थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव तुरकुनिया निवासी थे। वह अपने ससुराल गुलरिया से शाम करीब पांच बजे अपने घर के लिए निकले थे। हादसा करीब छह बजे नदेली रोड स्थित गरीबपुर मोड़ के पास हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि तेजपाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना दी, लेकिन आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेजपाल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेजपाल अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
