बहेड़ी। बहेड़ी कोतवाली में तैनात होमगार्ड जवान नेत्रपाल गंगवार की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग और होमगार्ड यूनिट में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेत्रपाल गंगवार शुक्रवार को ड्यूटी समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। नारायण नगला से आगे सड़क किनारे उनकी बाइक के पास उन्हें अचेत अवस्था में पड़ा देखा गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर सरकारी अस्पताल रेफर किया गया। सरकारी अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नेत्रपाल गंगवार ग्राम खमरिया, थाना शीशगढ़ के निवासी थे और लंबे समय से बहेड़ी कोतवाली में होमगार्ड के रूप में तैनात थे। वह अपने कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक किशोर पुत्र है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि मौत का कारण हार्ट अटैक हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक का माहौल है।



