बरेली । शास्त्रीनगर सेवा मंडल एवं शास्त्रीनगर महिला सशक्तिकरण के बैनर तले सपा पार्षद दल के नेता पार्षद गौरव सक्सेना द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन तूलिका गार्डन बैंकट हाॅल, कूदेशिया फाटक में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने होली के गीत संगीत, राधा कृष्ण की झाँकी के साथ फ़ूलों की होली खेलकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
कार्यक्रम में शास्त्रीनगर महिला सशक्तिकरण की टीम द्वारा महिलाओं के लिए कई खेल प्रतियोगिताओं एवं क्विज का भी आयोजन कर होली क्वीन का भी चुना गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भास्कर अस्पताल के डॉ. ओ पी भास्कर जी के द्वारा शास्त्रीनगर के युवा अक्षित पाराशर के आई.ई.एस की परीक्षा में 10वीं रैंक प्राप्त करने पर उनकी विशेष उपलब्धी पर उनके पिता रमेश शर्मा जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे शास्त्रीनगर की वरिष्ठ नागरिक कल्याण संस्था के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। होली मिलन समारोह मे मुख्य रूप से प्रदीप सक्सेना, अनिल रस्तोगी, राजीव गंगवार, सतीश जौहरी, अतुल सक्सेना, पंकज राठौर, अरुण यादव, शक्ति मंगलम, राजेश कुमार, रवि जौहरी, आयुष सक्सेना, मनीष जलोटा, रूपम जौहरी, अमित जौहरी, बांधूराम गंगवार, दिनेश गंगवार, जयपाल गंगवार, विक्रांत पाल, अभिषेक सक्सेना, नरेश चंद सक्सेना, केसर बाला सक्सेना, शकुंतला जौहरी, शशिबाला गंगवार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
