बरेली के बहेड़ी में मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर तौफीक गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

SHARE:

 

बरेली।थाना बहेड़ी क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश तौफीक उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी बहेड़ी भेजा गया।

घटना उस समय हुई जब थाना बहेड़ी की पुलिस टीम नियमित गश्त करते हुए ग्राम रुड़की की ओर स्थित पालिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंची। वहां मोटरसाइकिल की रोशनी में एक संदिग्ध युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टोके जाने पर वह तेजी से कॉलेज की ओर भागा और इसी दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।

पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लिया और पूछताछ की तो उसकी पहचान तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खां निवासी खजुआ जागीर, थाना शेरगढ़, जनपद बरेली के रूप में हुई। वर्तमान में वह मोहम्मदपुर, फायर ब्रिगेड के पीछे, थाना बहेड़ी में रह रहा था।

तौफीक एक शातिर अपराधी है, जिस पर लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट सहित करीब 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना शेरगढ़ का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस के अनुसार वह घटना की रात भी चोरी की नीयत से ही निकला था।

पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी के उपकरण जैसे कट्टर और संबल बरामद किए हैं।

घटना के संबंध में थाना बहेड़ी में मुकदमा संख्या 633/25, धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर सख्ती के साथ कार्रवाई जारी रहेगी और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!