शिकायत पर गांव पहुंचे अधिकारी नई परंपरा ना डालने की ग्रामीणों से की अपील।
आंवला। आंवला के हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में बताया क्षेत्र के गांव दराबनगर में रहने वाले दूसरे पक्ष द्वारा दूसरे गांव जो की बदायूं में है वहां से बकरीद की कुर्बानी होकर आती थी। पिछले वर्ष कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खुराफात करते हुए कटान कर दिया गया। जिसकी तत्कालीन एसडीएम से शिकायत की गई थी। इस वर्ष भी गांव का माहौल खराब करने की नीयत से असामाजिक तत्व रणनीति तैयार कर रहे हैं और माहौल खराब करने की आशंका जताई है। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दौरान जयदीप पाराशरी, आशीष हिंदू, उमाशंकर, रामवीर प्रजापति, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे। हिंदू संगठनों के द्वारा शिकायत होने पर एसडीएम, एडीएम ई, और एसपी दक्षिणी मानुष पारीक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ ग्राम दराबनगर पहुंचे और ग्रामीणों से नई परंपरा ना डालने की अपील की। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर किसी ने भी खुराफात की या फिर नई परंपरा डालने का प्रयास किया और माहौल खराब किया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस की पैनी नजर गांव पर लगी रहेगी और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
