हाईटेंशन लाइन काटने वाले चोर गिरफ्तार, तार बरामद

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। फतेहगंज-अभयपुर रोड पर पड़ी 11 हजार वोल्ट की बिजली तार चोरी करनें वाले तीन चोरों में से दो चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।तीसरे की पुलिस तलाश कर रही है।

Advertisement

 

जानकारी के मुताबिक पिछली वर्ष फतेहगंज पश्चिमी-अभयपुर रोड का चौड़ीकरण हुआ था।जिसके चलते 11 हजार वोल्ट की बिजली तार रोड के पास पड़ी थी।जिसको स्थानीय थाना के गांव सोरहा निवासी इमरान,नवी हसन और ताज हुसैन चोरी करके ले गए थे।

 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अगरास-शंखा रोड से इमरान और नवी हसन को गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से चोरी किया गया तार भी बरामद कर लिया गया।पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर दोनो को मंगलवार को जेल भेज दिया।जबकि ताज हुसैन फरार है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!