बरेली।
पुलिस के अनुसार, लगभग एक माह पहले महिला की मुलाकात पहले युवक से हुई थी। महिला ने अपनी और अपनी दोनों मासूम बेटियों की भविष्य की चिंता बताते हुए उससे सहारा मांगा था, जिसके बाद दोनों की आपसी सहमति से विवाह कर लिया।
शुक्रवार को पति-पत्नी एवं महिला की मां किसी काम से कलेक्ट्रेट आए थे। इसी बीच, महिला का गांव का एक रिश्तेदार वहां पहुंच गया। आरोप है कि उसने महिला पर दबाव बनाया कि वह अपने पति को छोड़कर उसके साथ चले — अन्यथा वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।बात इतनी बढ़ गई कि मौके पर हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
महिला का कहना है कि उसका पहला विवाह एक ऐसे व्यक्ति से हुआ था जो उसे प्रताड़ित करता था — इसलिए वह अपने एवं बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए भागकर निकली और बाद में वर्तमान पति से पुनर्विवाह किया। वहीं आरोपी रिश्तेदार का दावा है कि उसके परिवार ने उससे पहले ही बातचीत की थी, और शादी की जानकारी उसे बाद में दी गई — इस पूरे विवाद में उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




