News Vox India
शहरस्वास्थ्य

1 से 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

मुमताज अली

Advertisement

बहेड़ी। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में ब्लॉक प्रमुख बहेड़ी अमरिंदर सिंह गोल्डी ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान दोनों अभियान ही सभी लोगों से जुड़ा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों के आसपास गंदगी न पनपने दें और साफ सफाई का ध्यान रखे।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्रामीण पानी भरे हुए स्थानों पर मिट्टी न डालें और मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करें। इस अभियान को केवल स्वास्थ्य विभाग के अभियान से सीमित न रखकर सभी लोगों को एकजुट होकर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।

 

 

 

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मोहम्मद ज़ीशान ने बताया कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।इन कार्यक्रमों के अंतर्गत आशा कार्यकत्री हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव‌, इनके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी। साथ ही डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया दिमागी बुखार, क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु सूची बनाएंगी। इस अवसर पर बहेड़ी नगर पालिका से सभासद तरुण कालरा, सभासद सलीम अहमद चन्दा, सभासद ताहिर पप्पू, सभासद मुहम्मद ज़ाकिर, सभासद नसीम, ग्राम प्रधान बहेड़ी तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

पत्नी -पत्नी के लड़ाई के बीच आई मां की बेटे ने चाकू से गोदकर की हत्या , गिरफ्तार

newsvoxindia

एसपी ग्रामीण औऱ एडीएम ने सुनी फरियादियों की शिकायतें,

newsvoxindia

बीएड धारकों ने प्रदर्शनकर सरकार के सामने रखी यह मांग,

newsvoxindia

Leave a Comment