राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ मंगलवार को विधायक डी० सी० वर्मा जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी से किया गया। इसके साथ ही प्रचार वाहन और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |विधायक श्री वर्मा ने कहा कि संचारी रोगों पर काबू पाना सरकार की प्राथमिकता है | इसके लिए अभियान को सफल बनाना बहुत आवश्यक है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि एक से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोगों को रोकने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ सम्पादित किये जाने के साथ ही लोगों को रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया जायेगा | इसके साथ ही 11 से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों 1को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक करेंगे | दस्तक अभियान के तहत बुखार और खांसी के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई), टीबी, फ़ाइलेरिया, कालाजार और कुष्ठ के रोगियों, कुपोषित बच्चों की सूची बनायेंगी | जिन घरों के भीतर मच्छर का लार्वा पाया जाएगा उनका चिन्हीकारण कर सूचना ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय पर प्रेषित की जाएगी | इस बार हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज के मरीजों की भी लिस्ट बनाई जानी है।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के लिए जरूरी है कि मच्छर पनपने ही न दें | बारिश के बाद जलभराव के कारण मच्छर पनपते हैं | घर में व घर के आस पास पानी इकट्ठा न होने दें | घर की छतों, लॉन, में जो भी टूटा फूटा समान है जिनमें पानी इकट्ठा हो सकता है जैसे टूटे बर्तन, नारियल के खोखे, टायर, टूटी बाल्टियां या बर्तन इन्हें फेंक दें | गमलों की प्लेटें, फ्रिज की ट्रे और कूलर की हर सप्ताह सफाई करें | इनका पानी बदलते रहें |
इस मौके पर डॉ अमित कुमार, डॉ लाइक अहमद, जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार ,डब्लू एच ओ से डॉ पी वी कौशिक , क्षेत्रीय समन्वयक एंबेड, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संचित शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।