News Vox India
स्वास्थ्य

Shilajit for Women: महिलाएं खा लें सिर्फ 250 मिलीग्राम शिलाजीत, मिलेंगे कमाल के इतने फायदे

शिलाजीत को पुरुषों की सेक्शुअल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. हालांकि, शिलाजीत के फायदे सिर्फ यौन स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं हैं. इसी तरह, शिलाजीत सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए भी गुणकारी जड़ी-बूटी है. जिससे महिलाओं की कई समस्याओं का इलाज किया जा सकता है.

Advertisement

आयुर्वेद के मुताबिक, शिलाजीत एक गुणकारी जड़ी-बूटी है. जिसमें नर्वस सिस्टम, डायबिटीज, यूरीनरी, इम्यून सिस्टम, कार्डिएक और डाइजेस्टिव सिस्टम की समस्याओं का समाधान करने की ताकत है. इसका इस्तेमाल वर्षों से मनुष्य की लगभग सभी समस्याओं के इलाज में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिलाजीत का इस तरह इस्तेमाल करने से तेजी से बढ़ेगी मर्दों की ताकत, जानें धमाकेदार फायदे

महिलाओं के लिए शिलाजीत के फायदे (Shilajit Benefits for Women)आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी ने बताया कि, आचार्य चरक लिखते हैं कि इस धरा पर ऐसा कोई रोग नहीं है, जिसे शिलाजीत जीत ना सके. एक्सपर्ट के मुताबिक, महिलाएं गुनगुने दूध के साथ 250-500 मिलीग्राम शिलाजीत का सेवन करके निम्नलिखित समस्याओं से निजात पा सकती हैं. जैसे-

पीरियड्स के दर्द और ऐंठनमहिलाओं को हर महीने पीरियड्स के दर्द और ऐंठन से गुजरना पड़ता है. कई महिलाओं को पीरियड्स के कारण असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है. वहीं, पीरियड्स के दौरान शरीर में हॉर्मोन का स्तर गड़बड़ा जाता है. पीरियड्स के दौरान शिलाजीत के सेवन से मासिक धर्म के कारण होने वाली समस्याओं से राहत पाई जा सकती है.

sheelajit ke fayde: झुर्रियां और बढ़ती उम्र के लक्षणशिलाजीत में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरमार होती है. जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है. बढ़ती उम्र के कारण त्वचा पर दिखने वाले लक्षण जैसे झुर्रिया, ढीली त्वचा, बड़े रोमछिद्र, बेरुखी त्वचा आदि समस्याओं को शिलाजीत के सेवन से रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Women Belly Fat: महिलाओं को करनी चाहिए ये एक्सरसाइज, घट जाएगी पेट, कमर और कूल्हों की चर्बी

हड्डियों की समस्यामहिलाओं में हड्डियां कमजोर होना एक आम समस्या है. जिसका सामना अधिकतर महिलाओं को करना पड़ता है. कमजोर हड्डियों के पीछे मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन हॉर्मोन में कमी भी होती है. शिलाजीत से मेनोपॉज के लक्षणों को कम करने और हड्डियों की मजबूती और घनत्व को बरकरार रखने में मदद मिलती है.

shilajit benefits: मोटापा की समस्याअगर आप नैचुरल तरीके से वजन कम करना चाहते हैं. तो इसमें शिलाजीत की मदद ली जा सकती है. क्योंकि, शिलाजीत के अंदर भूख को कंट्रोल करने वाले गुण मिलते हैं. जिसके बाद आप बेवजह खाना या अनहेल्दी खानपान से बच सकते हैं. वहीं, आपको कैलोरी बर्न करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

बालों की समस्याशिलाजीत के भीतर बालों के लिए फायदेमंद जिंक, मैग्नीशियम, सल्फर, फुल्विक एसिड आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये पोषक तत्व बाल झड़ने, डैंड्रफ आदि समस्याओं में राहत प्रदान कर सकते हैं.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Related posts

बी कॉम कम्प्यूटर विभाग ने छात्रों को संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक,

newsvoxindia

World Mosquito Day 2021: मच्छर के काटने पर अपनाएं ये उपाय, ना होगी खुजली और ना पड़ेगा दाग

cradmin

Flat Tummy पाने के लिए Dieting की जरूरत नहीं, बस इन सिंपल कामों को बना लीजिए आदत

cradmin

Leave a Comment