मीरगंज। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज में ऑक्सीजन प्लांट का मॉकड्रिल सफलतापूर्वक किया गया। इस मॉकड्रिल का निरीक्षण उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार द्वारा किया गया।डॉ. अमित कुमार ने मौके पर ऑक्सीजन प्लांट को चालू करवाकर ऑक्सीजन की शुद्धता का परीक्षण किया, जिससे ऑक्सीजन आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहन दिवाकर, पुनीत सक्सेना, प्रेमपाल गौतम, धनेश्वर गिरी और अजय कुमार उपस्थित रहे।इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आकस्मिक परिस्थितियों में ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता और तैयारियों की जांच करना था।
previous post