मीरगंज। फोन पर हुई कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह गांव तिलमास चौराहे पर दबंगों ने एक युवक को मेडिकल स्टोर में घुसकर डंडों और हेलमेट से बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मीरगंज कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज निवासी प्रभुदयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र मनोज कुमार का फोन पर शिवलाल, सत्यदेव पुत्रगण भोगराज और कोमराज निवासी ग्राम पिपरिया, थाना फतेहगंज पश्चिमी से विवाद हो गया था। इसके बाद सुबह करीब 10:30 बजे तीनों आरोपी तिलमास चौराहे पर पहुंचे और मनोज कुमार को गाली-गलौज करते हुए मेडिकल स्टोर में घुसकर डंडों और हेलमेट से पीट दिया।
इस हमले में मनोज को गंभीर चोटें आईं।हमला करने के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। मीरगंज कोतवाली प्रभारी सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।