देवरनियाॅ । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन आज सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य स्वास्थ्य मेले आयोजित किए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने रिछा सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले को देखा।स्टाफ की समीक्षा कर प्रभारी चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने आज के दीन स्वास्थ्य मेले आयोजित कर मनाया।रिछा सीएससी पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० शुऐब खान ने पूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की।इस बीच अचानक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० विश्राम सिंह सीएचसी रिछा आ पहुंचे।
यहां पहुंचे सीएमओ ने यहां के कार्य की समीक्षा की तथा फरीदपुर नगर पंचायत की मुडिया जागीर में एक एक चिकित्सक भेजने के एमओआईसी को निर्देश दिए।संविदा सफाई कर्मी के काम न करने पर वेतन रोकने के आदेश दिए।इस अवसर पर आरबीएसके के चिकित्सक डा०कलीम ने यहां तीन चिकित्सकों को भेजने की मांग की। सीएमओ ने नवनियुक्त चिकित्सकों में यहां चिकित्साधिकारी भेजने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० शुऐब खान,डा० एके वर्मा,डा० जलीस अहमद,डा० गजेन्द्र नवियाल,डा० अजीत प्रज्ञ,डा० मो०कलीम, डा०सुमय्या खानम,विजय गंगवार,रवि गंगवार, सुरजीत वर्मा, समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।इस से पूर्व एमओआईसी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।