बरेली । सेवा सप्ताह पखवाड़ा के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख दमखोदा दुष्यंत गंगवार एवं ब्लॉक प्रमुख बहेड़ी अमरेंद्र सिंह गोल्डी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में लगवाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का फीता काट कर शिविर का शुभारंभ कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा मिले इस पर वहां के स्टाफ को निर्देशित किया ।नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी ने 60 साल उम्र के आयुष्मान कार्ड बनने वाली लिस्ट के बारे में जानकारी दी एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने को प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, वरिष्ठ भाजपा नेता पालिका अध्यक्ष पति अजय जायसवाल बाबी, जबर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सतीश राठौर, भाजपा नेता चौधरी नरेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह बबलू, ललित शर्मा, सभासद तरुण कालरा,लाल सिंह, ओम प्रकाश,हरपाल, दिनकर गुप्ता,राहुल गुप्ता, आलोक गंगवार,महेश शर्मा, कार्यक्रम संयोजक श्रीमति कामाक्षी शर्मा चिंतामणि राठौर, रवि अरोरा रोहित राठौर, चमन प्रकाश, नईम नेता जी, झंकार सिंह आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे