शीशगढ़। राष्ट्रीय छय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सौ दिवसीय सघन टी.वी.अभियान के अंतर्गत मोहल्ला गोड़ी में निश्छय शिविर का उदघाटन सभासद जलीस अहमद ने फीता काटकर किया।
शिविर में एस.टी.एस.मोहम्मद असलम,फार्मासिस्ट वीरवल कश्यप ने टी.वी.रोग के बारे विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को टी.वी.रोग के लक्षण,उपचार,रोकथाम व बचाव के बारे में जागरूक किया।