सरकारी 102 एंबुलेंस ने सांठगांठ कर मरीज को नीचे उतारा ,
आंवला। आंवला के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर ताहरपुर निवासी संजय 20 वर्ष ने आंवला भमोरा मार्ग पर बिजली घर के सामने जहरीली दवा खाली जिससे उसकी हालत रोड पर ही बिगड़ने लगी। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने अपनी गाड़ी से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है मरीज की हालत नाजुक बनी हुई है।
एम्बुलेंस सेवा में भी हो रहा है खेल
जहर खाये हुए व्यक्ति को लेकर 102 सरकारी एंबुलेंस मरीज को लेकर गंभीर हालत में सीएचसी से निकली और आंवला नगर के बाहर निधि पेट्रोल पंप पर मरीज को गंभीर हालत में सांठगांठ कर नीचे उतार दिया और वहां भमोरा से आई दूसरी 108 सरकारी एंबुलेंस मरीज को लेकर जिला अस्पताल गई। बताया जा रहा है कि आए दिन सरकारी एंबुलेंस ऐसा करती नजर आ जाती है । एंबुलेंस खाली खड़ी रहती है और आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर की एंबुलेंस उपलब्ध हो पाती है।108 एंबुलेंस अधिकारी शुभम सैनी ने बताया 102 एंबुलेंस से पहले 108 एंबुलेंस भमोरा को केस मिला था। 102 एंबुलेंस का हूटर खराब था इसलिए मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया था। बाकी शिकायतों के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।